राजस्थान पालनहार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Rajasthan Palanhar Yojana Online Registration

नमस्कार दोस्तों आप सभी लोगो का स्वागत है आज के इस लेख में आज के इस लेख में आप सभी लोगो को राजस्थान सरकार की बेहतरीन स्कीम राजस्थान पालनहार योजना के बारे में बताने वाला हु | आज के इस लेख में हम जानेंगे की पालनहार योजना क्या है ? , पालनहार योजना में आवेदन करने के लिए हमें किन-किन दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ेगी ? इस योजना में क्या लाभ मिलेगा ? योजना की पात्रता क्या है ? ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार किया जा सकता है ? ये सारी जानकारी आपको इस लेख के अन्दर मिलने वाली है तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरुर पढियेगा ताकि आपको इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल सके |

पालनहार योजना के बारे में राजस्थान सरकार के नवीनतम बजट 2023 कहाँ गया है की इस योजना में 0 से 6 वर्ष के बछो के लिए प्रतिमाह दी जाने वाली 500 रुपए की सहायता राशी को बढाकर 750 प्रतिमाह तथा 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग को डे एक हजार रुपए प्रतिमाह को बढाकर एक हजार 500 रुपए करना प्रस्तावित किया है | इससे प्रतिवर्ष 6 लाख 50 हजार से अधिक बच्चे लाभान्वित होंगे |

राजस्थान पालनहार योजना का परिचय

इस योजना के तहत अनाथ बच्चों के पालन-पोषण, शिक्षा आदि की व्यवस्था संस्थागत नहीं की जाकर समाज के भीतर ही बच्चे के निकटतम रिश्तेदार / परिचित व्यक्ति के परिवार में करने के लिए इच्छुक व्यक्ति को पालनहार बनाकर राज्य की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है। इस प्रकार राज्य सरकार द्वारा संचालित यह योजना सम्पूर्ण भारत वर्ष में अनूठी व अनुकरणीय है।

इस योजना में निराक्श्रित बच्चो के पालनपोषण व शिक्षा के लिए उनके पालनहार को 750 से 1500 रुपए मदद की जाएगी पर इस वर्ष 2023 के बजट में इस राशी को राजस्थान सरकार द्वारा बाधा दिया गया है | अगर आप लोगो को पल्हर के बारे में नहीं पाता है तो बता दू की पालनहार उसे कहते है जो अनाथ और निराक्श्रित बच्चो का पालनपोषण कर रहा हो |

पालनहार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
राजस्थान पालनहार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Rajasthan Palanhar Yojana Online Registration 2
योजना का नामराजस्थान पालनहार योजना
किसके द्वारा शुरू की गयीराजस्थान सरकार द्वारा
विभागसामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग
लाभार्थीराज्य के अनाथ बच्चे
उद्देश्यसभी बच्चो को शिक्षा प्रदान करना
0-6 वर्ष तक के बच्चे को राशिहर माह 750 रूपये
6 वर्ष से 18 वर्ष तक मिलने वाली राशिहर माह 1500 रूपये
एप्लिकेशन फॉर्मयहां से डाउनलोड करे
आधिकारिक वेबसाइटsso.rajasthan.gov.in

पालनहार योजना का लाभ

  • 0 से 6 वर्ष तक के बच्चो को 500 रु. हर महीने पर इसे बजट 2023 के तहत बढाकर 1000 रुपए कर दि है |
  • 6 से 18 वर्ष तक के बच्चो को 1000 रु. हर महीने पर इसे बजट 2023 के तहत बढ़कर 1500 रूपए कर दी है |

लेकिन आप सब लोगो को में एक और बता दू की 0 से 6 वर्ष तक के बच्चे है उसमे 0 से 3 वर्ष तक के बच्चो को आगंवाडी पंजीयन होना आवश्यक है और 3 से 6 वर्ष के बच्चो का आगंवादी के साथ-साथ स्कूल में पंजीयन होना भी आवश्यक है | और 6 से 18 वर्ष तक के बच्चो का स्कूल में पंजीयन होना अति आवश्यक है अगर उनका स्कूल में पंजीयन नहीं है तो वह इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते है |

इन्हें भी पढ़े : देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण

प्रत्येक वर्ष प्रतिमाह धन राशी से अलग 2000 रुपए प्रदान किये जाते है, विधवा पालनहार को यह राशी प्रदान नहीं की जाती है |

आयु वर्गराशि
अनाथ श्रेणी के 0-6 आयु वर्ग के बच्चे हेतु1500 रुपए प्रतिमाह
अनाथ श्रेणी के 6-18 आयु वर्ग तक के बच्चे2500 रुपए प्रतिमाह
अन्य श्रेणी के 0-6 वर्ष तक की आयु के बच्चे500 रुपए प्रतिमाह
6-18 वर्ष तक की आयु के बच्चे1000 रुपए प्रतिमाह
वस्त्र, स्वेटर, जूते आदि खर्च के लिए2000 रुपए वार्षिक अतिरिक्त एकमुश्त

पात्रता

  • बच्चे की आयु 18 वर्ष से कम होना आवश्यक है।
  • पालनहार परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदन की तिथि से कम से कम 3 वर्ष की अवधि से राजस्थान राज्य में रह रहे हों।
  • न्यायिक प्रक्रिया से मृत्यु दण्ड एवं आजीवन कारावास प्राप्त
  • माता-पिता के बच्चे
  • निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता के बच्चे
  • पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चे
  • एच.आई.वी. एवं एड्स पीड़ित माता-पिता के बच्चे
  • कुष्ठ रोग से पीड़ित माता-पिता के बच्चे
  • नाता जाने वाली माता के बच्चे
  • विशेष योग्यजन माता-पिता के बच्चे
  • तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला के बच्चे
  • सिलिकोसिस पीड़ित माता-पिता के बच्चे

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • माता-पिता का मृतु प्रमाण पात्र अगर बछा अनाथ है तो
  • अगर किसी बच्चे के माता पिता को मृत्यु दंड व आजीवन कारावास है तो उस बच्चे को दडावेश की प्रति
  • विधवा के अगर तीन बच्चे है तो विधवा पेंशन भुगतान आदेश (पी.पी.ओ.)
  • पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चे है तो पुनर्विवाह के प्रमाण पात्र की प्रति
  • पालनहार का जन आधार कार्ड
  • बच्चो का आधार कार्ड
  • आगनबाडी/विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र
  • श्रेणीवार दस्तावेज

आवेदन फॉर्म कैसे भरे ?

राजस्थान पालनहार योजना का आवेदन फॉर्म भरने के लिए आप लोगो को कुछ स्टेप फॉलो करनी पड़ेगी, आप लोगो को सबसे पहले तो इस योजना से जुड़े सभी दस्तावेज तैयार करने होंगे इसके बाद आप लोगो को ये सुनिश्चित करना होगा की क्या वास्तव में आप इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए एलिजबल है या नहीं | फिर आप लोगो को आवेदन करने के लिए एमित्र पर जाना है और निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होता है –

  • इसका आवेदन ई-मित्र कियोस्क से होगा |
  • पालनहार को दस्तावेज व बच्चो सहित ई-मित्र कियोस्क पर जाना होगा |
  • ई मित्र कियोस्क ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट आउट आवेदन को दे देगा
  • ईमित्र ऑनलाइन आवेदन फॉर्म एक बार ही भर सकता है
  • इसके बाद सामाजिक न्या व आधिकारिता विभाग दुवारा आपके आवेदन की जांच की जायेगी

अगर आप लोगो ने आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की कोई गलती की है तो आप लोगो को आवेदन फिर से भरण होगा और अगर आप लोगो ने आवेदन में कोई भी गलती नहीं की है तो आप की राशी महिना होते ही बैंक अकाउंट में आ जायेगी | प्लान्हार योजना का स्टेटस आप ईमित्र कियोस्क के पास चेक कर सकते है |

इन्हें भी पढ़े : राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2023

नवीनीकरण कैसे करे

  • आपको प्रत्येक वर्ष जुलाई माह में ईमित्र कियोस्क से इस फॉर्म का नवनीकरण करना होगा |
  • नवीनीकरण के लिए आपको अध्ययन प्रमाण पात्र व बच्चो सहित ईमित्र कियोस्क पर जाना होगा

अन्य नियम व जानकारी

  • इस योजना में आवेदन के लिए सभी दस्तावेज में नाम व जन्म दिनांक एक सामान होनी चाहिए जन आधार कार्ड/ आधार/ अध्ययन प्रमाण पत्र
  • जन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़े हुए होने जरुरी है |

लोगो द्वारा पूछे गए सवाल

पालनहार के पैसे कैसे देखते हैं?

पालनहार योजना के तहत आप अगर अपनी राशी देखना चाहते है तो आप ईमित्र कियोस्क के पास जाकर चेक करवा सकते है अन्यथा आप अपने बैंक में जाकर भी राशी का पता कर सकते है |

पालनहार योजना में कौन कौन से दस्तावेज चाहिए?

पालनहार योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप के पास पालनहार का जन आधार कार्ड होना आवश्यक है और साथ में बच्चो का आधार कार्ड और आगंवाडी/विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है |

पालनहार का पैसा क्यों नहीं आ रहा?

अगर आप लोगो का भी पैसा नहीं आया है तो आप लोगो को सबसे पहले ईमित्र पर जाकर अपना स्तायापन करवाना है और बाद में अपने पंचायत समिति में संपर्क करना है और पाता करना है की किस कारण की वजह से पैसा नहीं मिल पा रहा है |

Leave a Comment