राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2023 : Rajasthan Mukhymantri Yuva Sambal Yojana

Rajasthan Mukhymantri Yuva Sambal Yojana : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज की इस लेख में राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे, आप सभी लोग जानते ही है की मिडिल क्लास फॅमिली के बच्चो को पढ़ने में कितनी कठिनाई का सामना करना पड़ता है | मिडिल क्लास फॅमिली के बच्चे पेसो की कमी की वजह से पढाई को छोड़ काम करने में लग जाते है और उनकी पढाई अधूरी रह जाती है | ऐसे बच्चो को पढ़ने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार तरह तरह की स्कीम लाती रहती है इसी तरह राजस्थान सरकार द्वारा भी राजस्थान में Rajasthan Mukhymantri Yuva Sambal Yojana का सुभारम्भ किया ताकि कमजोर वर्ग के बच्चे भी अपनी पढाई पूरी कर सके | पैसो की कमी की वजह से कोई भी विधार्थी अपनी पढाई बिच में नहीं छोड़े इस वजह से राजस्थान सरकार इस योजना को लेकर आई है | इस योजना के तहत राजस्थान सरकार कमजोर वर्ग के विधार्थियों के लिए हर महीने कुछ सहायता राशि प्रदान करती है |

राजस्थान मुख्यमत्री युवा संबल योजना को दुसरे शब्दों में बेरोजगारी भत्ते के नाम से भी जाना जाता है, यह योजना राजस्थान में कई वर्षो से चली आ रही है पर 2019 से पहले इस योजना में बेरोजगार युवाओ को केवल 500 रुपए की राशि ही प्रदान की जाती थी पर अब राजस्थान सरकार ने इस योजना में राशि बढाकर 4000 रुपए प्रतिमाह कर दी गई है | बाजारों में मह्नागाई को देख कर सरकार ने पेसो में बढ़ोत्तरी की है, हर एक स्नातक पास बेरोजगार को हर माह 4000 हजार रुपए की राशि देने का वादा किया है परन्तु इसके लिए कुछ शर्ते भी है जैसे की युवाओ को किसी भी सरकारी कार्यालय में हर दिन 4 घंटे की इंटर्नशिप देनी होगी तभी जाकर युवाओ को 4000 हजार रुपए की राशि प्राप्त होती थी |

अगर आप लोगो ने अभी तक इस योजना का लाभ नहीं उठाया है तो आप बहुत बड़ी चुक कर रहे है, अगर आपको आवेदन करना नहीं आता है तो किसी भी बात की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्युकी आज के इस लेख में आपको बताऊंगा कि किस प्रकार आप लोग राजस्थान मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर सकते है, कौन कौनसे दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी और भी बहुत सारी जानकारी जो की शायद आप लोगो ने नहीं देखि होगी | आवेदन करने से पहले आप लोग इस लेख को पूरा पढ़े अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा आप जब फॉर्म फिल करे तब एक भी पॉइंट को मिस न करे |

Table of Contents

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2023

Rajasthan Mukhymantri Yuva Sambal Yojana की शुरुवात प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत ने की है | इस योजना के तहत प्रदेश के सभी शिक्षित बेरोजगार विधार्थियों को हर माह 4000 रुपए की आर्थिक सहायत प्रदान की जाती है पर इसके लिए युवाओ को किसी भी सरकारी कार्यालय में 4 घंटे की इंटर्नशिप देनी अनिवार्य की गई है | ये राशी हमें हर महीने अपने बैंक खाते के माध्यम से मिलती है, एक और बात की अगर आप इस योजना में लाभ लेना चाहते है तो आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक का खता होना चाहिए |

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2023
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2023 : Rajasthan Mukhymantri Yuva Sambal Yojana 2
राज्यराजस्थान (Rajasthan)
योजनाराजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना
साल2023
के द्वाराश्री अशोक गहलोत जी
उद्देश्यराज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को भत्ता प्रदान करना
बेरोगारी भत्ता राशिपुरुष : 4000 रुपये
ट्रांसजेंडर, महिला एवं विशेष योग्यजन : 4500 रुपये
लाभ लेने वालेराज्य के युवा पुरुष, महिलाएं, ट्रांसजेंडर, योग्यजन
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटrajasthan.gov.in

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना का उद्देश्य

राज्य के युवा वर्ग को कुशल एवं आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही रोजगार से आसानी से जोड़ने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना प्रारम्भ की गई है। योजना के तहत राज्य के स्नातक बेरोजगार अभ्यर्थियों को अधिकतम दो वर्ष तक बेरोजगारी भत्ता देने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनका कौशल विकास किया जा रहा है। बेरोजगारी भत्ते के रूप में महिलाओं, दिव्यांगजन एवं ट्रांसजेंडर को 4500 रुपए एवं पुरुषों को 4000 रुपए प्रतिमाह दिया जा रहा है। इन पात्र बेरोजगारों को राज्य सरकार के माध्यम से विभिन्न विभागों में इंटर्नशिप एवं आरएसएलडीसी द्वारा कौशल प्रशिक्षण भी करवाया जा रहा है, ताकि ये युवा रोजगार से जुड़ सकें।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में प्रतिवर्ष 1,60,000 हजार आशार्थियों को 3000 से 3500 रुपए तक भत्ता मिलता था। अब राज्य सरकार ने आशार्थियों की संख्या 2 लाख प्रति वर्ष करते हुए भत्ते में भी एक हजार रुपए प्रतिमाह की बढ़ोतरी कर दी है। मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले आशार्थी को प्रदेश के राजकीय विभाग जैसे- राजस्व विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, सर्किट हाउस, आयुर्वेद विभाग, सहकारिता विभाग, रोजगार विभाग, गृह रक्षा विभाग, उद्योग विभाग, वन विभाग, श्रम विभाग, चिकित्सा विभाग, परिवहन विभाग, पर्यटन विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों में प्रतिदिन 4 घंटे के लिए इंटर्नशिप करवाई जा रही है। साथ ही राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण भी करवाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना इंटर्नशिप

पहले बेरोजगारी भत्ते में किसी भी प्रकार के इंटर्नशिप की बात नहीं की गई थी पर वर्तमान में अगर हमें इस योजना का फायदा उठाना है तो हमें किसी भी सरकारी कार्यालय में 4 घंटे की इंटर्नशिप देनी होगी तभी हमारे अकाउंट में प्रतिमाह 4000 रुपए की राशी आएगी |

आप लोगो को हर माह पोर्टल पर अपनी उपस्थिति का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा | तभी आप लोगो के अकाउंट में पैसे आयेंगे अन्यथा नहीं आयेंगे |

आवेदन प्रक्रिया

  • बेरोजगारी भत्ते के लिए पात्र प्रार्थी को बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए स्थानीय रोजगार कार्यालय, जहां वह पंजीकृत है, ऑनलाइन आवेदन होता है।
  • बेरोजगारी भत्ते हेतु प्रार्थी किसी भी ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से अथवा स्वयं की SSO ID से Login कर विभागीय पोर्टल Employment Exchange Management System (EEMS) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

दस्तावेज

  • आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाणपत्र / दस्तावेज ई-साईन कर अपलोड करने होते हैं:
  • विशेष योग्यजन प्रार्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निःशक्तता से संबंधित प्रमाण पत्र |
  • प्रार्थी का राजस्थान का मूल निवासी होने संबंधी सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र। राज्य से बाहर स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण विवाहित महिला प्रार्थी की दशा में पति का राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र व विवाह प्रमाणपत्र ।
  • प्रार्थी की जन्मतिथि के संबंध में सैकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण संबंधी प्रमाण पत्र/अंकतालिका |
  • स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने संबंधी अंकतालिका / डिग्री |
  • प्रार्थी के रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया में अनुसूचित किसी भी एक बैंक में एकल बचत बैंक खाते की पास बुक की प्रति।
  • प्रार्थी के पारिवारिक वार्षिक आय के संबंध में तहसीलदार / नोटेरी पब्लिक द्वारा प्रमाणित तथा दो उत्तरदायी व्यक्तियों से प्रमाणित प्रमाणपत्र ।
  • अनुसूचित जाति / जनजाति के प्रार्थी की दशा में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र।
  • कौशल प्रशिक्षण / व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र ।
  • हिन्दी में स्वघोषणा पत्र।
  • (a) प्रार्थी को यदि भत्ता प्राप्त करने की अवधि में किसी प्रकार रोजगार / स्वरोजगार प्राप्त होता है तो वह उसी माह में उपस्थित होकर लिखित अथवा रजिस्टर्ड डाक / ई-मेल से संबंधित रोजगार कार्यालय को सूचित करना होता है।
  • (b) योजना में चयनित प्रार्थी को रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया में अनुसूचित किसी भी एक बैंक में एकल बचत बैंक खाता खुलवाना पड़ता है।
  • (c) प्रार्थी को सरकार द्वारा निर्धारित सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र, आवेदन पत्र के साथ ई साईन कर अपलोड करना पड़ता है।

पात्रता

  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना आवश्यक है। परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए या इससे कम होनी चाहिए। राज्य के शिक्षित युवा और युवती जिनके पास कोई रोजगार नहीं है या वह पूरी तरह से बेरोजगार हैं वह आवेदन के पात्र हैं।
  • योजना में आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के युवा की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में 5 वर्ष की छूट दी गई है, यानी 21 से 35 वर्ष के युवा आवेदन के पात्र माने जाएँगे।
  • जो आवेदक स्नातक उत्तीर्ण हो, वही इस योजना में आवेदन कर सकता है।
  • यदि आवेदनकर्ता किसी सरकारी कार्यालय में कार्यरत हैं तो वह आवेदन के पात्र नहीं हैं।

युवा संबल योजना का लाभ

  • बेरोजगारी भत्ता भुगतान:- योजनान्तर्गत पात्र प्रार्थियों को बेरोजगारी भत्ते का भुगतान इस प्रकार किया जाता है:-

(अ) पुरुष प्रार्थी – 4000 रुपए प्रतिमाह।

(ब) ट्रांसजेंडर, महिला एवं विशेष योग्यजन प्रार्थी- 4500 रुपए प्रतिमाह।

  • बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष की अधिकतम अवधि अथवा रोजगार पाने अथवा स्वयं का रोजगार पाने तक, जो भी पहले हो, के लिए ही किया जाता है।

अब तक टोटल आवेदन

योजना में 6.12 लाख बेरोजगारों को बट्टा स्वीकृत कर 1697 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है |

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में लोगो द्वारा पूछे गए सवाल

प्र. मुख्यमंत्री युवा संबल योजना कब शुरू हुई?

उ. राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 1 फरवरी 2019 से शुरू हुई, इस योजना के तहत उन सभी बेरोजगारों को फायदा मिला है जिनके परिवार की स्थति आर्थिक रूप से कमजोर है जिनके परिवार की आय 1.50 लाख रुपए से कम के परिवारों के सभी शिक्षित युवा बेरोजगारों को इस योजना का लाभ मिला है |

प्र. मुख्यमंत्री युवा संबल योजना क्या है?

उ. मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के जरिये प्रदेश के ऐसे युवाओ को फायदा मिला है जिनके परिवार की आय 1.50 लाख रुपए से कम है और वह शिक्षित है | इस योजना के तहत स्नातक पास विधार्थी को ही फायदा मिलता है |

प्र. राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता कितने साल तक मिलता है?

उ. इस योजना में हमें 2 साल तक लाभ मिलाता है पर अगर हमें इस समयावधि के बिच में सरकारी नौकरी मिल जाती है तो हमें उस दिन से इस योजना का लाभ मिलना बंद हो जाता है |

प्र. संबल योजना के कितने पैसे मिलते हैं?

उ. पुरुष प्रार्थी – 4000 रुपए प्रतिमाह, ट्रांसजेंडर, महिला एवं विशेष योग्यजन प्रार्थी- 4500 रुपए प्रतिमाह।

प्र. राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता के लिए कौन पात्र है?

उ. प्रदेश के वे सभी जिन्होंने स्नातक पास कर राखी है पर वह बेरोजगार है, और जिनके परिवार की आय 1.50 लाख से कम है |

प्र. Rajasthan बेरोजगारी भत्ता कब से मिलेगा 2023?

उ. जब आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तक से 2 वर्ष तक आपको बेरोजगारी भत्ता के तहत हर महीने राशि प्रदान की जाती है |

प्र. राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता की शुरुवात किसने व कब की ?

उ. राजस्थान बेरोजगारी भत्ते की शुरुवात राजस्थान के मुख्यमंत्री अहोक गहलोत ने 1 फरवरी 2019 से शरू की है |

Contact Information

  • Helpline Number- 0141-2368850
  • Email Id- Helpdesk.EEMS@rajasthan.gov.in 

1 thought on “राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2023 : Rajasthan Mukhymantri Yuva Sambal Yojana”

Leave a Comment